वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
कार्यशाला का विषय: साइंस एंड मैथमेटिक्स: एन अगुमेंटेशन फ्रॉम एनसिएंट टू कंटेंपरेरी इंडिया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर के डी पुरोहित, रुसा सलाहकार, उच्च शिक्षा देहरादून उपस्थित थे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर हेमंती नंदन, भौतिक विज्ञान विभाग एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, द्वारा पुरातन से वर्तमान तक की गणित विज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने गणित को ऐसी विधाओं का समूह बताया है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी गुण व स्वभाव इत्यादि का अध्ययन करती है।
प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत,भौतिक विज्ञान विभाग, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर द्वारा भारतीय परंपराओं के दैनिक क्रियाकलापों में विज्ञान के प्रयोग एवं उसके महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
कार्यशाला में उपस्थित डॉक्टर अशोक कुमार डिमरी, महाराज सिंह कॉलेज सहारनपुर द्वारा त्रिकोणमिति से शुरुआत कर आधुनिक विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यशाला में डॉ नवीन कुमार नैथानी, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला, डॉ कुंवर सिंह, डोईवाला महाविद्यालय, डॉ राखी डिमरी,वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी, डाकपत्थर महाविद्यालय, डॉ मनोज सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर द्वारा कार्यशाला में संपन्न हो रहे तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की गई।
महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा कार्यशाला के विषय को नई शिक्षा नीति 2020 से जोड़कर इसके प्रयोग पर अपने विचार प्रकट किये।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा पुरातन गणित एवं विज्ञान की पूरकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला के समन्वयक डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा गणित और विज्ञान के संबंधों पर अपने विचार रखे।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ विनोद सिंह रावत ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया, साथ ही कार्यशाला विषय को मॉडर्न साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए पुरातन समय के विज्ञान विषय पर शोध करने के लिए जोर दिया।
कार्यशाला के सहसंयोजक डॉक्टर योगेश भट्ट ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित कर किया। कार्यशाला के सहसमन्वयक डॉक्टर दिलीप भाटिया ने कार्यशाला से संबंधित क्रियाकलापों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में ऋषिका चौहान, कोमल, प्रियंका, अमित राठौर, अंशिका चौहान, ईशु,काजल, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, पूर्व सचिव राहुल तोमर, प्रियांशु, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा आदि उपस्थित रहे।