वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर योगेश भट्ट के द्वारा दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह दिनांक 11 एवं 12 मार्च 2024 को बैराज ग्राउंड डाकपत्थर में आयोजित किया जा रहा है।

समारोह का शुभारंभ आज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा प्रतिभागियों को शपथ दिला कर किया गया। समारोह में सर्वप्रथम सभी संकायों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तथा मसाल जलाकर दीपिका मेहरा बी ए द्वितीय सेम एवं शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर के द्वारा संयुक्त रूप से दौड़ लगाकर क्रीड़ा शुभारंभ का आगाज किया गया।

Img 20240311 192841

क्रीड़ा समारोह में उद्घोषक के रूप में प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, डॉक्टर नीलम ध्यानी एवं डॉक्टर मनोहर प्रसाद नौगाई द्वारा प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया गया।

क्रीडा प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अंशुल कुमार बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, अंशुल कोटनाला बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में दीपिका मेहरा बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, नेहा धनराज बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, अंकित नौटियाल बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़, छात्र वर्ग में अखिलेश सिंह चौहान बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शुभम बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं विवेक कुमार बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में पल्लवी बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं तमन्ना रावत बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में छात्र वर्ग में अंशुल कुमार बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, सूरज गुरंग बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में दीपिका मेहरा बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, बबली एम ए योग द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं अंकिता नौटियाल बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में शुभम बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शिवम बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, साहिल अंसारी बीकॉम तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, पल्लवी बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं सलोनी पाल बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी दौड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में शिवम बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, साहिल अंसारी बीकॉम तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं मनोज खन्ना एमएससी द्वितीय सेमेस्टर भौतिक विज्ञान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में पल्लवी बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान एवं अंशिका स्वामी बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दौड़ प्रतियोगिताओं को सफ़ल संपन्न कराने में डॉक्टर अशोक कुमार संयोजक, एवं डॉक्टर हरिश्चंद्र, डॉक्टर प्रवेज आलम, डॉ के के बंगवाल,श्री अनुज जोशी, श्री अभिषेक गॉड, श्री अमित नेगी, श्रीमती प्रिंसी, श्री जगदंबा का समिति सदस्यों के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसके पश्चात प्रक्षेपण प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई, जिसमें सर्वप्रथम गोला फेक छात्र वर्ग में शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 9.8 मीटर के साथ प्रथम स्थान, विवेक कुमार बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने 9.58 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं विपुल सिंह एम ए योग द्वितीय सेमेस्टर ने 9.2 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में कुमारी रुबी बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने 6.3 मीटर के साथ प्रथम स्थान, कुमारी प्रीति बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 5.8 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं कुमारी पल्लवी बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 5.53 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चक्का फेक प्रतियोगिता में तुषार कपूर बीए तृतीय वर्ष ने 19.70 मीटर के साथ प्रथम स्थान, पारस सिंह ठाकुर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने 19.53 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं विवेक कुमार बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने 19.30 मी के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में दीपिका मेहरा बीए द्वितीय सेमेस्टर में 15.20 मीटर के साथ प्रथम स्थान, कुमारी रुबी बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने13.20 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं राजिया बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 12.70 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके पश्चात संपन्न हुई भाला प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अक्षय कुमार बीएससी तृतीय वर्ष ने 35.22 मीटर के साथ प्रथम स्थान, शुभम बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 34.40 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं शेखर शर्मा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने 29.30 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्रा वर्ग में कुमारी पल्लवी बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 10.60 मीटर के साथ प्रथम स्थान, कुमारी प्रीति बीए द्वितीय सेमेस्टर ने 10.50 मीटर के साथ द्वितीय स्थान एवं कुमारी रुबी बीएससी द्वितीय सेमेस्टर ने 10.20 मीटर के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रक्षेपण प्रतियोगिताओं को सफल संपन्न कराने में डॉ विजय बहुगुणा संयोजक एवं डॉ प्रेम सिंह चौहान, डॉ सुनील सिंह, डॉक्टर के के बंगवाल, श्री थान सिंह कंडारी का समिति सदस्यों के रूप में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रथम दिवस की अंतिम प्रतियोगिता, ऊंची कूद छात्र वर्ग में अंशुल कुमार बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शिवम बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं पारस चौहान बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र वर्ग में मीनाक्षी तोमर बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, पल्लवी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं रजिया बीए द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ऊंची कूद प्रतियोगिता सफल संपन्न कराने में डॉक्टर डी के भाटिया संयोजक एवं डॉ हिमांशु जोशी,डॉ सीमा पुंडीर, डॉ रूचि बहुखंडी ने समिति सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समारोह में प्राध्यापक वर्ग में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉक्टर राखी डिमरी, मुख्य शास्ता डॉ रोशन केस्तवाल, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ आर पी बडोनी, मीडिया प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर पूजा पालीवाल, डॉक्टर निरंजन प्रजापति, श्रीमती भावना, श्रीमती रीना, श्रीमती दीपा, श्रीमती पूजा, कर्मचारी वर्ग में श्रीमती सोनी डिमरी, श्रीमती शीतल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री अशोक कंडारी, श्री अरविंद सिंह नेगी, श्री दीपक, श्री सचिन, श्री चैतराम, श्री जय भगवान, श्री सुनील मैठाणी आदि उपस्थित रहे।