रविवार को जस्टिस डॉक्टर नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी दिल्ली रोड के सभागार में आयोजित डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता 2023 एवं स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए डॉ प्रदीप कुमार गर्ग प्रोफ़ेसर सिविल इंजीनियरिंग आईआईटी रूड़की एवं पूर्व कुलपति उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने कि अपने विवेक से जो कार्य करे जो उद्देश्य चुने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करे, पुस्तकालयों का उपयोग करे। आलोचनात्मक और तथ्यों के आधार पर अपने उदेश्य को प्राप्त करे

96 वे जन्मदिवस के अवसर पर स्वर्गीय डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग संस्थापक कार्यकारी निदेशक डॉ नागेन्द्र सिंह लाइब्रेरी और अवकाश प्राप्त प्रोफेसर आईआईटी रुड़की की स्मृति में तीसरी “ डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता” 2023 का आयोजन किया गया ।

जिसमें उत्तराखंड राज्य के राजकीय एवं वित्तपोषित स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों और संस्थानों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

आज डॉक्टर आर्य भूषण गर्ग के 96 वे जन्मदिवस पर निबंध“ भारत में महिला सुरक्षा: चुनौती एवं समाधान” नामक विषय पर लेखन प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए निदेशक डॉ पीयूष कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने राज्य के 13 जिलों से प्रतिभाग करते हुए निबंध एंट्रीज भेजी जिनका मूल्यांकन पांच जजों ने किया।

इसमें , द्वितीय स्थान शानू सैनी पुत्री संजय कुमार श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की हरिद्वार, तृतीय स्थान पवन सिंह पुत्र जय सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर देहरादून, इन पुरस्कारों में प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए ।

दो सांत्वना पुरस्कार भी छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए जिसमें प्रथम सांत्वना पुरस्कार सानिया पुत्री गुलशन राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार, चतुर्थ पुरस्कार प्रियांशी कोरी पुत्री अरविंद कुमार हरिओम सरस्वती पी जी महाविद्यालय धनौरी हरिद्वार।

जजों की भूमिका डॉ0 प्रवेश कुमार त्रिपाठी डॉ0 अंजू शर्मा डॉक्टर योजना गुप्ता डॉक्टर सूर्य प्रकाश अग्रवाल डॉ पीयूष कुमार ने निभाई।

कार्यक्रम में शिवम गुप्ता ने डॉ गर्ग के जीवन वृत पर प्रकाश डाला l

डॉ गर्ग के पुत्र पूर्व वरिष्ठ सदस्य स्थाई लोक अदालत डॉ पीयूष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पूर्व नागेन्द्र सिंह लाइब्रेरी के अध्यक्ष विंग कमांडर अंकित गर्ग नें मुख्य अतिथि के जीवन वृत पर प्रकाश डाला और स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू शर्मा ने किया l कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों और उनके माता पिता एवं डॉ प्रवेश कुमार त्रिपाठी शिवम गुप्ता डॉ अंजू शर्मा डॉ. योजना गुप्ता संजीव कुमार निधि गर्ग के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।