उत्तराखण्ड राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा के तहत राजकीय महाविद्यालय थत्युड की दो प्राध्यापिकाओ डॉ0 गुलनाज फातिमा (समाजशास्त्र विभाग) और डॉ0 चंदा थापलियाल नोटियाल ( गणित विभाग) के शोध प्रस्तावो का चयन हुआ है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार पांडे ने दोनो प्राध्यापिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ये उपलब्धि प्रेरणा बन कर उभरेगी। महाविद्यालय थत्युड की दो प्राध्यापिकाओ का चयन होना महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है ।
साथ ही महाविद्यालय के अन्य शिक्षक व गैर शिक्षक। कर्मचारियों ने डॉ0 चंदा और डॉ0 गुलनाज को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए मंगल कामना की ।
https://youtube.com/@STEP_CLASSES?si=-ipS-4Warpkq_bkv