आज दिनांक 18 दिसंबर 2023 को स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।उन्होंने छात्राओं को बताया कि भविष्य’ में रोजगार की संभावनाएं स्वरोजगार में ज्यादा होगी।

स्टार्टअप के जरिए हम अन्य लोगों को भी अपने रोजगार में जोड़ सकते हैं। इस उद्यमिता बूट कैंप में छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की पंजीकरण के साथ ही छात्राओं ने अपने नए आइडिया भी शेयर किए।

महाविद्यालय में उद्यमिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफेसर नरेंद्र कुमार ने कहा कि हमें अगर कुछ पाने की लालसा है तो उसके लिए कुछ ना कुछ कदम उठाना ही पड़ेगा और वह हम स्टार्टअप के जरिए अपने मंजिल को पा सकते हैं ,इसलिए हम केवल नौकरी के पीछे ही ना भाग कर एक स्टार्टअप के माध्यम से रोजगार की संभावनाएं निर्मित करे।

उद्यमिता प्रकोष्ठ की मैटर डॉक्टर रेखा जोशी ने कहा कि हम जॉब सीकर न बनकर जॉब क्रिएटर बने। देवभूमि उद्यमिता केंद्र से हमारे मध्य उपस्थित डॉ सुमित ने छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है, हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, इस इस विषय पर अपने विचार साझा किए और उन्हें उद्यमिता की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर संचालन डॉक्टर नेहा सिंह द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर गीता पंत ,डॉ दिनेश जोशी, डॉ चंद्र प्रकाश, डॉ संजय, डॉक्टर सरस्वती बिष्ट, डॉक्टर विभा पांडे ,डॉ नीता शाह ,डॉ प्रभा शाह डॉ रूचि रजवार, डॉ मंजरी चौधरी, डॉ अंजू पालीवाल सहित समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहा।