हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 5 जनवरी, 2025 को धनौरी पी.जी. कॉलेज के संस्थापक और पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी के जयंती पर पूजन एवं हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कॉलेज के सचिव आदरणीय श्री आदेश कुमार जी, प्राचार्य महोदय प्रो. विजय कुमार जी, श्री विजेंद्र सैनी जी प्रधानाचार्य, नेशनल इंटर कॉलेज एवं समस्त स्टाफ और श्री सरित कुमार जी की उपस्थिति में हुआ।

इस शुभ अवसर पर पुरोहित के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन और तत्पश्चात हवन का कार्य पूर्ण किया गया।

कार्यक्रम में सचिव सर और महाविद्यालय के प्राचार्य जी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी सुखद स्मृतियों को नमन किया।

सचिव महोदय ने कहा कि पूज्य पिता जी के द्वारा ही सर्वप्रथम इस ग्रामीण अंचल के क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित की गई थी और 50 वर्षों के बाद भी इसके प्रकाश से हजारों छात्र-छात्राओं का जीवन प्रकाशित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा समाज और शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का रहा। प्राचार्य प्रो. विजय कुमार जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे महाविद्यालय के संस्थापक पूज्य “विकसित” सर के द्वारा इस शिक्षारुपी मंदिर की नींव डालकर पुनीत कार्य किया गया है, जो आने वाली अनगिनत पीढ़ियों को कला, विज्ञान इत्यादि क्षेत्रों में लाभान्वित कर रही है। हमें उस कार्य को मिलकर आगे बढ़ाते रहना है। हमारे द्वारा पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के संकल्प के साथ इस शिक्षारूपी मंदिर की गूंज को चारों दिशाओं में फैलाना है।

इस अवसर पर कॉलेज के सहायक आचार्यगणों सहित गैर-शैक्षणिक कर्मचारी एवं समस्त उपनल कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित प्रबुद्धजनों हेतु प्रसाद सहित जलपान की भी व्यवस्था की गई।

About The Author