आज दिनांक 21 मार्च 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि हमारी संस्कृति परम्पराओं से, विश्वास से, जीवन शैली से, आध्यात्मिक पक्ष से, भौतिक पक्ष से निरन्तर जुड़ी है। यह हमें जीवन का अर्थ, जीवन जीने का तरीका सिखाती है।
मानव ही संस्कृति का निर्माता है और साथ ही संस्कृति मानव को मानव बनाती है। इस प्रकार के आयोजनों से हम अपनी संकृति से जुड़े रहते हैं। नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान को परिभाषित करने में मदद करती है और यह हमारे दैनिक जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है।
यह हमारी मान्यताओं और मूल्यों को आकार देने, हमारे व्यवहार को निर्देशित करने और एक दूसरे के साथ हमारी बातचीत को प्रभावित करने में मदद करता है। यह हमारी विरासत का भी एक प्रमुख हिस्सा है और हमारे अतीत से जुड़ाव और जुड़ाव की भावना प्रदान करता है।
नमामि गंगे के अन्तर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी और सांस्कृतिक छटा बिखेरी। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ललिता जोशी ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 गीता पंत, डॉ0 रेखा जोशी, डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।