December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नरेन्द्र नगर: बमाना में घंटाकर्ण मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया

डीपी उनियाल: नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भरपूर पट्टी के ग्राम बमाना निवासियों ने घंटाकर्ण मंदिर नव निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित कर घंटाकर्ण देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण के करकमलों से पूजन कराया ।

मंदिर नव निर्माण कार्य भूमि पूजन अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने उपस्थित हो कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर देवता का जयकारा लगाया तथा घंटाकर्ण देवता का का स्मरण किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने देवता के पश्वा से आशीर्वाद भी लिया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम के पूजन मुहूर्त में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अम्बिका सजवाण जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र रावत नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल सजवाण कांडा के प्रधान वीरपाल सिंह बमाना की प्रधान रुचि देवी भी शामिल रहे ।

बमाना निवासियों ने कहा कि पौराणिक इष्ट देव घंटाकर्ण देवता का मंदिर अब नये रुप में बन कर तैयार किया जायेगा तथा उसके बाद नव निर्मित मंदिर में महायज्ञ के साथ मूर्ति स्थापित की जायेगी।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुलोचना सजवाण ,संजय सजवाण गबर सिंह बलदेव सिंह बीर सिंह दिनेश चंद्र राकेश सिंह सहित बमाना गांव के महिला पुरूष उपस्थित रहे ।

About The Author