‘नवल टाइम्स न्यूज़, 11 दिसम्बर, 2023 : इंदिरा प्रदर्शनी राजकीय महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में आज महाविद्यालय एंटी ड्रग सेल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं हेतु नशा मुक्त उत्तराखण्ड एवं फ्री ड्रग्स देवभूमि के तहत ‘ड्रग्स रोकथाम में युवा छात्राओं की भूमिका’ विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित द्वारा छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश चन्द जोशी ने इस अवसर पर छात्राओं को ड्रग्स रोकथाम में युवा छात्राओं की सकारात्मक भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया।

साथ ही एंटी ड्रग सेल समिति के संयोजक डॉ. चन्द्र प्रकाश ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

व्याख्यान कार्यक्रम को सफल बनाने में एण्टी ड्रग सेल समिति के डॉ0 तनुजा बिष्ट, डॉ0 हेमलता धर्मशक्तू, डॉ0 नीता शाह, डॉ0 ललिता जोशी, डॉ0 सरस्वती बिष्ट, डॉ0 रितुराज पंत एवं प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 हिमानी, डॉ0 गीता, डॉ. फकीर सिंह नेगी, डॉ0 विभा पाण्डे आदि ने अपना योगदान प्रदान किया।