उत्तराखण्ड राज्य की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात के तत्वाधान में 5 से 10 दिसम्बर तक छः दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ।

इस प्रोग्राम में राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल की शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष आशा आर्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रो० सुनील शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक डॉ० अमित द्विवेदी, डॉ० सुमित कुमार, डॉ० निमिता पाण्डे एवं कई विषय विशेषज्ञ एवं सफल उद्यमियों द्वारा प्रतिभागियों को उद्यमिता, फाइनेंस, इनोवेशन, बिजनेस स्टार्टअप आदि के विषय में जानकारी दी गई।

राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा की देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल आशा आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों को उद्यमशील बनाने के लिए उत्तराखण्ड के महाविद्यालयों में 40 बूटकैम्पों का आयोजन किया जाना है।

प्रत्येक बूटकैम्प में 250 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने की योजना है साथ ही मार्च 2024 तक उत्तराखण्ड के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में उद्यमिता केन्द्र स्थापित किए जाएगें।