राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल के एन०एस०एस० (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई की ओर से धारकोट ग्राम मे चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया।

कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है।

विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं।

उन्होंने सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुमन द्वारा सप्ताह भर चले शिविर के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author