राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस 0 के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है ,जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के प्रथम दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ,जिसमें महाविद्यालय परिसर में अशोक वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि ” मेरी माटी मेरा देश” अभियान का उद्देश्य उन वीरों को याद करना है जिन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान किया।
इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ,एन0 एन0 एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0 कुलदीप श्री अमीर चौहान, श्री सुनील गैरोला एवं श्री सुनील रमोला आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्राओं को दी डिजिटल पहचान की जानकारी