आज दिनांक 12 -10 -2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में एन0एस0एस0 वाटिका का निर्माण किया गया। इस अवसर पर एन0 एस0 एस0 का एक दिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम एन0 एस0एस0 स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में एन0एस0एस0 वाटिका निर्माण हेतु चयनित स्थान की साफ सफाई की उसके पश्चात भूमि का समतलीकरण कर पौधे रोपित करने के लिए गढढों का निर्माण किया एवं विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 प्रमोद कुमार ने कहा कि एन0एस0एस0 वाटिका का निर्माण महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक है ।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवी को पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए तथा जो पौधे रोपित किए गए हैं उनका संरक्षण भी करना चाहिए।
इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0 मोनिका असवाल, डॉ0 आलोक बिजल्वाण, एवं श्री अमीर चौहान आदि उपस्थित रहे।