राजकीय महाविद्यालय थत्युड में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ ग्राम पंचायत बांसी मे प्राचार्य पंकज कुमार पांडे के निर्देशन मे किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती देवी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एन एस एस प्रभारी डॉ0 संगीता कैंतुरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी दी कि सन उन्नीस सौ उनसत्तर में एन एस एस की शुरुआत की गई थी आज इसे करीब चौवन वर्ष हो गए है।

एन एस एस का मुख्य उद्देश्य मै नही पर आप है। पूर्व कार्यक्रम आधिकारी डॉ0 संदीप कश्यप ने कहा समाज सेवा को सर्वोपरी और सबसे पहले रखा जाय।

जूनियर हाईस्कूल साटागड़ के प्रभारी प्राचार्य अर्जुन दस कुदवान, जी ने छात्र छात्राओं को वशुधेव कुटुम्बकम की अवधारणा को आत्मसात करने को कहा। ग्राम प्रधान विनीता राणा ने ने एन एस एस शिविर में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। एन एस एस स्वयं सेवियो आरती शिवानी और संजय प्रकाश ने अपने विचार प्रकट किए।

अंत में प्राचार्य पंकज कुमार पांडे द्वारा शिविरार्थियों को आगामी छ: दिवसों के लिए उत्साह वर्धन करते हुए, आज के कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल, डॉ0 अखिल गुप्ता , डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 संगीता सिदोला डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 संगीता खड़वाल, विजेंद्र राणा , सुरजीत सिंह रावत, रौथान जी, सुरेश,पूनम रावत , महाविद्यालय के छात्र छात्राएं व जूनियर एवम प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।