Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

Img 20231219 223658

नवल टाइम्स न्यूज़, 19/12/2023 : आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे महाविद्यालय परिसर के आसपास उगी झाड़ियों का कटान किया गया एवं प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।

NSS कार्यक्रम अधिकारी/ प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ने स्वयंसेवकों को अपने आसपास स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ० अर्चना धपवाल, डॉ० सोनिया, प्रियंका, सूरज,अर्जुन,टीकाराम,संदीप,नरेंद्र,नवीन कुमार, प्रियभरत का विशेष योगदान रहा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक , कर्मचारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author