डी पी उनियाल गजा टिहरी गढ़वाल: नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार युक्त युवा आगे बढ़े ,इस ओर अभिभावकों का जागरूक होना जरूरी है।

कहा कि जीवन में लक्ष्य और अनुशासन छात्र छात्राओं में अच्छे नागरिक की ऊंची उड़ान स्थापित करता है , कैबिनेट मंत्री ने कालेज के प्रधानाचार्य ,उप प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा अभिभावक संघ सदस्यों को बधाई दी।

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य कराए हैं गजा में शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा से अनेक छात्र छात्राएं अच्छे पदों पर आसीन हुए हैं।

विकास खंड चम्बा प्रमुख शिवानी विष्ट एवं अभिभावक संघ अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती, सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि कालेज की प्रगति से शैक्षणिक गतिविधियों में वृध्दि हुई है।

शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती,उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल,शिक्षक प्रदीप कुमार,जयपाल पयाल ने अभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया।

छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ मैं पहाड़ी मेरु झुमका पहाड़ी ‘ बदलिगे रीति रिवाज नि रैगी शर्म ‘ सुण रे दिदा त्वेक आयुं छ बौजि कू सवाल ‘ मठू मठू हीटी पहाडु का बाटा ‘ सहित दर्जनों शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।

पंडाल में उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो कर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते रहे , शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

एन सी सी कैंडिडेटों द्वारा समारोह में आने वाले सभी लोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल को स्मार्ट क्लास के लिए 3लाख तथा फर्नीचर हेतु 2लाख देने के साथ बेसिक स्कूल गौंसारी के लिए भी5लाख स्वीकृत करने की घोषणा की ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक संघ उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, तहसीलदार गजा रेनु सैनी, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह , धन सिंह सजवाण,मान सिंह चौहान, विजय प्रसाद थपलियाल,धन सिंह उनियाल, विजय कुमार मोघा, मनमोहन कुमार, आनन्द सिंह खाती, श्रीमती भारती चौहान, बीर सिंह असवाल,प्रबीन जेठूडी सहित कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ,छात्र, छात्राएं , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सैकड़ों अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हुए।