आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता एवं संयोजक डॉ० राकेश रतूड़ी के दिशा निर्देशन मे महाविद्यालय मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर मे विषय चयन के संदर्भ मे अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओ को विषय चयन के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा छात्र छात्राओं को विषय चयन के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

डॉ० प्रमोद सिंह द्वारा सभी उपस्थित प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।