December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय नानकमत्ता में हुआ एक दिवसीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

आज दिनांक 29 जून 2023 को राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में अर्थशास्त्र विभाग के तत्त्वावधान में 17वें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

प्रस्तुत संगोष्ठी का विषय Alignment of Stat Indicator Framework with National Indicator Framework for Monitoring Sustainable Development Goals था।

यह संगोष्ठी गूगल मीट के माध्यम से संपन्न की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजला दुर्गापाल ने की। कार्यक्रम में मुख्यवक्त्री के रूप में उपस्थित डॉक्टर ममता जोशी (असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, डीएसबी केंपस, नैनीताल) रहीं एवं सहवक्ता के रूप में डॉक्टर दिनेश कुमार गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र, राजकीय महाविद्यालय बनबसा) सम्मिलित रहे. इस संगोष्ठी में डा. ममता जोशी जी ने सांख्यिकी के ऊपर बहुत ही महत्वपूर्ण सारगर्भित विद्वत्तापूर्ण भाषण दिया।

उन्होंने सांख्यिकी विषय के लगभग सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. तदुपरांत कार्यक्रम के सहवक्ता के रूप में डा. दिनेश कुमार गुप्ता जी ने सांख्यिकी दिवस से संबंधित इतिहास, मनाए जाने का क्रम एवं इसकी उत्पत्ति पर विशेष प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन महाविद्यालय में कार्यरत डॉ. स्वाति टम्टा (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र – अतिथि) ने भली-भांति किया. संगोष्ठी में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मृत्युंजय शर्मा, प्रोफेसर विद्या शंकर शर्मा, प्रो. राकेश कुमार, श्रीमती चम्पा टम्टा, डॉ. मोनिका बिष्ट, डॉ. ललित बिष्ट, श्री राकेश कुमार, प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ. ममता, दीप्ति कार्की, डॉ. स्वाति पंत लोहनी, श्री दर्शन सिंह मेहता, श्रीमती कंचन जोशी आदि उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं आदि भी सम्मिलित रहे।

 

About The Author