राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत बर्फिया लाल जुवॉंठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के स्वयंसेवियों का शिविर में आज षष्ठ् दिवस के अंतर्गत ग्राम पूजेली व खलाडी में सामाजिक , शैक्षिक व आर्थिक, मुद्दों पर सर्वे किया गया।
जिस सर्वेक्षण के दौरान ग्राम खलाडी में सर्वेक्षण कर 64 परिवारों से महत्वपूर्ण जानकारी अंगित की गई।
ग्राम पूजेली में सर्वे के उपरांत 34 परिवारों से उनके आर्थिक सामाजिक व शैक्षिक मुद्दों पर वार्तालाप करके महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई ।