आज डिग्री कालेज मालदेवता की छात्रसंघ महासचिव किरन कोठारी, कोषाध्यक्ष कनिष्का पाल व सभी विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के नए प्राचार्य का स्वागत किया व महाविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा परिणामों में हो रही गड़बड़ी से अवगत कराया।

लगभग 50% छात्रों के रिजल्ट ओपन नहीं हो रहे हैं, जिनके रिजल्ट ओपन हो चुके हैं उनके प्रैक्टिकल सहित अन्य विषयों के अंक नहीं जोडे गए हैं।

जिसपर महाविद्यालय प्राचार्य ने विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से परीक्षा परिणामों की पुनः जांच की मांग को अग्रसित किया।

बैठक में प्रो. एस सी नौटियाल, प्रो. दक्षा जोशी, प्रो. डिंपल भट्ट, पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य, जिला संयोजक अर्जुन नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साक्षी त्यागी, ऊषा नकोटी, सागर चौधरी, पीहू यादव आदि उपस्थित रहे।