आज राजकीय स्नात. महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए तिरंगा फहराया और महाविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात समारोहक डॉ आशुतोष मिश्र द्वारा निदेशक महोदय का संदेश वाचन किया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण इत्यादि की प्रस्तुति दी गई।
महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक और अर्थशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दक्षा जोशी एवं प्रोफेसर अरूण कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को अपने ओजस्वी संबोधन के द्वारा निर्देशित किया साथ ही वर्षों के अपने अनुभवों को भी साझा किया।
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डी. पी सिंह जी ने संविधान के धार्मिक महत्व को बताया। राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता तिवारी ने भारतीय स्वतंत्रता और संविधान के इतिहास पर सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने पर बल दिया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दक्षा जोशी, प्रोफेसर अरुण अग्रवाल, प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ , प्रो महेंद्र सिंह पंवार, प्रोफेसर सुरेश नौटियाल, प्रोफेसर पूजा कुकरेती , प्रो. गिरीश डंगवाल , डॉ कविता काला, डॉ चौहान,डॉ सरिता तिवारी , डॉ रितु कश्यप, डॉ रेखा चमोली,डॉ डिंपल भट्ट, डॉ सुमन गोसाई, डॉ शैलेंद्र सिंह , तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।