नवल टाइम्स न्यूज़, 13/10/2023 : आज राजकिय महाविध्यालय थत्युर मे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा एवम पंच प्रण प्रतिज्ञा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे आयोजित की गई।
कार्यक्रम का सुभारंभ प्राचार्य महोदय डॉ0पंकज कुमार द्वारा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के विषय में बताया कि अपनी जन्मभूमि व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को पुष्ट करने के लिए ही पंच प्रण प्रतिज्ञा व अमृत कलश यात्रा अयोजित की गई है।
पंच प्रण की शपथ में मन वचन और कर्म से देश को विकसित करने दास मानसिकता से दूर रहने, अपने देश की विरासत पर गर्व करने , भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने व एक जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने हेतु शपथ ली गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक डॉ0 संगीता कैंतुरा द्वारा छात्र छात्राओं एवम महाविद्यालय के शिक्षक एवम गैर शिक्षकगड़ की पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलवाई। साथ विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने घरों से लाई गई मिट्टी अमृत कलश में भरी गई, महाविद्यालय परिसर के बाहर एक रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम में महाविध्यालय के डॉ0 अखिल गुप्ता,डॉ0 बिट्टू सिंह,डॉ0 रवि चंद्र, प्रो0 कंचन सिंह,डॉ0 चंदा थपलियाल, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 संगीता सिदोला,डॉ0 गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, डॉ0 जयश्री थपलियाल, राकेश पैन्यूली, निर्मला रूक्मणि ,युद्धवीर कैलाश,महावीर, सुभाष, तेग सिंह एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।