December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में हुआ कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन

Img 20240502 Wa0013

आज दिनांक 2 मई 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

प्लेसमेंट के लिए B2R(बिजनेस टू रूरल) कंपनी द्वारा ऑफर किए गए पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने बताया कि पूर्व में कम्पनी के साथ हुऐ एमओयू के क्रम में कंपनी के द्वारा दूसरी बार महाविद्यालय में ये प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इस प्लेसमेंट हेतु लगभग 198 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें गत दिवसो में आयोजित किए गए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन छात्राओं ने प्रतिभा किया था वे छात्राएं भी शामिल हुई।

प्रथम चरण के लिए लगभग 60 छात्राएं परीक्षा के लिऐ उपास्थित रहीं। कंपनी के ऑपरेशन प्रबंधक तरुण बिष्ट द्वारा छात्राओं को कंपनी प्रोफाईल के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 फकीर नेगी ने बताया कि कम्पनी में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के एसोसिएट पद हेतु यह परीक्षा अयोजित करवाई गई थी।

इसके पश्चात कंपनी के एचआर प्रबंधक बसंत द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया के बारे में बताते हुऐ कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा उसके बाद साक्षात्कार आयोजित कर नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ललिता जोशी ने किया एवं कंपनी के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर डॉ0 राजेश चौनाल डॉ0 रुचि रजवार आदि उपस्थित रहे।

About The Author