प्रोफेसर गोविंद पाठक, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड को वर्ष 2023 का देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदान किया गया।
गुरु पूर्णिमा दिनांक 27 नवंबर 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2023 के सम्मान समारोह में शिरकत की।
अमर उजाला व देवभूमि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज MIIT Kumaun हल्द्वानी में प्रदेश भर से प्राध्यापकों को उनके शैक्षणिक कार्य, शोध कार्य, अन्य शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर गोविंद पाठक पिछले 18 वर्ष से उत्तराखंड उच्च शिक्षा में प्राध्यापक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं, 30 से अधिक शोध-पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित होने के साथ-साथ स्नातक गणित विषय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु 21 पाठ्य-पुस्तक उनके द्वारा प्रकाशित की गई हैं।
प्रोफेसर पाठक द्वारा शोध छात्रों हेतु 02 पुस्तक भी प्रकाशित की गई हैं एवं वर्ष 2022-2023 में दो पेटेंट भी प्रकाशित किए गए हैं। प्रोफेसर पाठक द्वारा 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं, पूर्व में उनके द्वारा 15 से अधिक कॉन्फ्रेंस, सेमिनार एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किए गए हैं।
प्रोफेसर पाठक को वर्ष 2020 में यंग फैकल्टी अवार्ड, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवार्ड एवं वर्ष 2021 में हिमगिरी एवं UCOST द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया है। पिछले वर्ष भी 2022 में रिकॉर्ड ओनर मुंबई द्वारा डॉ पाठक को इंक्रेडिबल अकैडमिशियन और रिसर्चर का अवार्ड प्रदान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ प्रोफेसर पाठक द्वारा प्रशासनिक दायित्व भी निभाए जा रहे हैं, सहायक निदेशक के पद पर आसीन प्रोफेसर पाठक द्वारा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड में भी कई नई महत्वपूर्ण योजनाओं में अपना विशेष योगदान दिया है उनके इन सभी उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज दिनांक 27 नवंबर 2023 को गुरु पर्व के शुभ अवसर पर देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया।