उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पर्यावरण विज्ञान के शिक्षार्थियों ने किया आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, ढालवाला, ऋषिकेश एवम राज्य स्तरीय जल परीक्षण एवं निगरानी प्रयोगशाला, उत्तराखंड जल संस्थान (यूजेएस), देहरादून का भ्रमण।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पीएलएमएस कॉलेज ऋषिकेश में चल रही एम.एस.सी.पर्यावरण विज्ञान विषय की कार्यशाला के विषय मे समन्वयक डॉ. जी. के ढींगरा ने बताया कि शिक्षार्थियों के लिए दो दिन के विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
प्रथम दिन दिनांक 30.01.2024 को आधुनिक प्रौद्योगिकी संस्थान, ढालवाला, ऋषिकेश मे विभागाध्यक्षया डॉ. लिली और डॉ.माधुरी कौशल के द्वारा व्यख्यान दिए एवम प्रयोगशाला उपकरणों के बारे में बताया गया।
दिनांक 31.01.2024 को राज्य स्तरीय जल परीक्षण एवं निगरानी प्रयोगशाला, उत्तराखंड जल संस्थान (यूजेएस), देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रो प्रशांत सिंह जी एवम डॉ विकास कंडारी जी के द्वारा शिक्षार्थियों का स्वागत करते हुए प्रयोगशाला के क्रियाकलाप के विषय में बताया गया ।
तत्पश्चात वहां पर शिक्षार्थियों को भौतिक और रासायनिक विश्लेषण उपकरण, पेय जल उपचार संयंत्र का भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के अन्त में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डॉ. बीना तिवारी फुलारा एवम मि.भावना के द्वारा विश्वविद्यालय की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।