शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता मे डॉ० भरत गिरी गोसाई, नोडल अधिकारी एंटी ड्रग सेल द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओ को नशा उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई गयी।
प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे हम सबको बचना चाहिए।
उन्होंने सभी से अपील की कि हमे ड्रग फ्री देवभूमि तथा नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा।
नोडल अधिकारी डॉ० भरत गिरी गोसाई ने कहा कि यदि महाविद्यालय परिसर के अंदर कोई भी छात्र-छात्राएं नशा का सेवन करता हो तो उसकी जानकारी तुरंत एंटी ड्रग सेल को दे, ताकि समय पर परामर्श एवं काउंसलिंग के माध्यम से संबंधित छात्र- छात्रा को नशा से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे मे अवगत कराया जा सके तथा नशा के प्रकोप से भी बचाया जा सके।
आज के इस कार्यक्रम मे डॉ० अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर-गणित, डॉ० आराधना बंधानी असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, श्रीमती सुमन असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, श्रीमती सीमा असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, डॉ० प्रमोद सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ० बिशन लाल असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ० नेपाल सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ० राकेश रतूड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान, डॉ० बबीता बंटवाण असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, डॉ० छत्र सिंह कठायत असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ० अनुपम रावत असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, श्री हरीश मोहन नेगी प्रयोगशाला सहायक जंतु विज्ञान, श्रीमती सीमा गुसाई प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान, श्री मिलन बिष्ट, श्री सुरेन्द्र रावत एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।