शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल) टिहरी गढ़वाल मे 75 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड से प्राप्त संदेश को महाविद्यालय समारोहक श्रीमती सीमा द्वारा पढ़ा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय मे शौर्य दीवार के समक्ष प्रभारी प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण रहे। आज के इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।