राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्र संघ चुनाव संपन्न l शांतिपूर्वक हुए चुनाव में 613 में से छात्र-छात्राओं ने 537 मतों का प्रयोग किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने चुनाव के परिणामों की घोषणा की जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए अध्यक्ष – अंशिका, उपाध्यक्ष – निकिता, सचिव – हितेश सिंह, सह सचिव – विजयलक्ष्मी, कोषाध्यक्ष – रोहित, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – नंदिनी । परिणाम घोषित होने के बाद प्राचार्य ने सभी निर्वाचित पदाधिकारीयो को शपथ दिलाई और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ श्री विनीत कुमार ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी प्राध्यापको, कर्मचारीयो और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। यहां जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा दी गई।

About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com