ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.प्रीति कुमारी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता और रक्षा अमर शहीदों के कारण ही संभव है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।