आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आई0क्यू0ए0सी0 एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने पुलिस प्रशासन से आए हुए उप-निरीक्षक श्री रामवीर सिंह के द्वारा बताए गए सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में कानून की विभिन्न धाराओं एवं नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
तथा इन नियमों के उल्लंघन पर संविधान द्वारा निर्धारित दंड के प्रावधानों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । यह संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ समस्त महाविद्यालय परिवार शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।