दिनांक 14 एवं 15 मई 2024 को नैक पीयर टीम ने राजकीय महाविद्यालय नैनबाग का निरीक्षण किया।

टीम में डॉक्टर मृनालिनी फडणवीस, कुलपति, सोलापुर विश्वविद्यालय सोलापुर महाराष्ट्र, अध्यक्ष के रूप में, प्रोफेसर वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी भूतपूर्व प्रोफेसर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, समन्वयक सदस्य एवं डॉo संतराम कमलेश, प्राचार्य राजकीय बिलासा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़, सदस्य के रूप में शामिल थे।

नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण के प्रथम दिन प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के समस्त गतिविधियों के संबंध में नैक पीयर टीम के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। आईक्यूएसी के समन्वयक परमानंद चौहान ने आईक्यूएसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से पीयर टीम के सामने प्रस्तुत किया।

इसके बाद पीयर टीम ने अनेक विभागों का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागाध्यक्षों से प्रगति संबंधी बातचीत की। पीयर टीम ने छात्रों के अभिभावकों, भूतपूर्व छात्रों, नियमित छात्रों से भी बातचीत की। दोपहर के भोजन के समय नैक पीयर टीम ने उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों प्रोफेसर पंकज कुमार, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ एवं प्रोफेसर अनिता तोमर, विभागाध्यक्ष गणित, पंडित ललित मोहन श्री देव सुमन विश्वविद्यालय केंपस ऋषिकेश से मुलाकात की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नैक पीयर टीम के समक्ष स्थानीय लोकगीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मंजू कोगियाल विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग ने किया।

नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से बातचीत किया गया तथा महाविद्यालय के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया। नैक पीयर टीम दूसरे दिन महाविद्यालय की भौतिक सुविधाओं जैसे महाविद्यालय भवन में रैंप, सुरक्षा मानकों, कौशल विकास केंद्र आदि के अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण से संबंधित किए जा रहे हैं प्रयासों जैसे वर्षा जल संरक्षण हरित ऊर्जा का उपयोग कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था आदि का विस्तार से निरीक्षण किया।

पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय स्तर पर कार्यरत विभिन्न प्रकार के समितियों तथा सेल के अध्यक्षों से बातचीत किया गया तथा प्रगति से संबंधित अभिलेखों का जांच किया गया।

तत्पश्चात पीयर टीम ने महाविद्यालय द्वारा अपनाए गए सर्वोत्तम अभ्यास का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय द्वारा सर्वोत्तम अभ्यास में आईसीटी उपकरणों का प्रयोग एवं आउटरीच कार्यक्रमों के संबंध में नैक पीयर टीम को विस्तार से बताया गया साथ ही महाविद्यालय के विशिष्ट कार्यक्षेत्र एंटी ड्रग सेल के द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए किए गए विशेष कार्यों के संबंध में भी नैक पीयर टीम ने जानकारी प्राप्त किया।

नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव एवं आइक्यूएसी के समन्वयक परमानंद चौहान से महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से बातचीत किया।

नैक पीयर टीम के साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं भूतपूर्व छात्रों से एक्जिट मीटिंग का आयोजन किया गया ।

सभा में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने टीम का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पीयर टीम की अध्यक्ष प्रोफेसर मुर्णानिली फडणवीस ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अंत में महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक परमानंद चौहान ने नैक पीयर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

तत्पश्चात नैक पीयर टीम के सभी सदस्य महाविद्यालय से प्रस्थान किये।

मीटिंग में महाविद्यालय के शिक्षक डॉo मंजू कोगियाल विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉo ब्रीश कुमार विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉक्टर संदीप कुमार विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉक्टर दिनेश चंद विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉक्टर मधुबाला जुवांठा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉक्टर चतर सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, एवं श्रीमती रेशम बिष्ट वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री विनोद कुमार सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री सुशील चंद श्री दिनेश सिंह श्री भुवन चंद श्री अनिल सिंह श्री रोशन सिंह रावत श्रीमती रीना श्री मोहनलाल एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।