राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे आज उत्तराखंड शासन के सचिन भाषा श्री विनोद प्रसाद रतूड़ी लाइजनिंग ऑफीसर डाॅ रमेश सिंह मत्स्य निरीक्षक श्री दिनेश मोहन जे ई लघु सिंचाई के साथ महाविद्यालय का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय में चल रहे भवन निर्माण कार्यों आदि को देखा।
प्राचार्य डॉक्टर अतुल चंद ने महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं एवं भवन निर्माण कार्यों से उन्हें अवगत कराया।
क्षेत्रीय लोगों एवं छात्र-छात्राओं की मांग के अनुरूप विभिन्न विषयों में खाली प्राध्यापकों प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय प्रभारी, आदि की व्यवस्था करने एवं खेल के मैदान आदि विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु महाविद्यालय से पत्रावली प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान महाविद्यालय में सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।