पैठाणी:  राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 22 मार्च 2025 को प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में समान नागरिक संहिता पर जागरूकता हेतु एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमे महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम सयोजक डॉ. सतवीर ने समान नागरिक संहिता की विस्तृत जानकारी सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के सम्मुख प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता में उल्लेखित तय तिथि के अनुसार सन 2010 के बाद जिनकी भी शादी हुई उन्हें समान नागरिक संहिता के अंर्तगत विवाह पंजीकरण करना अनिवार्य है।

उक्त के संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान द्वारा दिशा-निर्देश भी निर्गत किए गए है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत ने कहा कि महाविद्यालय के जो भी प्राध्यापक एवं कर्मचारी इस दायरे में आते है उन्हे अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण करना होगा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. उर्वशी एवं डॉ. आलोक कंडारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सतीश सिंह सहित आशीष कश्यप, राहुल रावत,पल्लभ नैथानी एवं संतोष ने विशेष सहयोग दिया।

About The Author