हरिद्वार स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज द्वारा दिनांक 13 मार्च, 2024 को आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।

शिविर के समापन समारोह में कॉलेज के सचिव श्री आदेश कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अलका सैनी, गढ़मीर ग्राम प्रधान श्रीमती अनिता रानी, ग्राम उप प्रधान श्री विनीत चौहान सहित श्री विमल जी मुख्य अतिथियों के रुप में उपस्थित रहे।

विशेष शिविर के सप्त दिवस का आरंभ लक्ष्य गीत, शारीरिक व्यायाम सहित एन.एस.एस. स्वयसेवियों द्वारा गढ़मीर ग्राम सहित समीपवर्ती इलाकों में मतदाता जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, स्पर्श गंगा अभियान सहित नशा मुक्ति आधारित विषयों पर विशाल जागरुकता रैली निकाल कर किया।

उसके पश्चात समापन समारोह का शुभारंभ गणमान्य मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि, दीप प्रज्ज्वलन करके हुई इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप द्वारा समापन समारोह में सप्त दिवसीय विशेष शिविर (दिन/रात) संबंधित समस्त गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की मजबूत नींव की आधारशिला उस राष्ट्र के युवा वर्ग के कंधों पर होती है।

उन्होंने कहा कि हमारे भारतवर्ष का युवा वर्ग अत्यंत कर्मठ है जो कि प्रत्येक परिस्थितियों का अत्यंत कुशलता से सामना करता है। ऐसी ही विषम परिस्थितियों के लिए स्वयंसेवकों के कुशल व्यक्तित्व का निर्माण इस राष्ट्रीय सेवा योजना रुपी पाठशाला में किया जाता है।

उन्होंने स्वयंसेवियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यवाहक प्राचार्य ने अपने संबोधन में शिविर के द्वारा सम्पादित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विशेष शिविर के द्वारा ही स्वयंसेवियों में सामंजस्य, सहिष्णुता, टीम वर्क जैसे अमूल्य नैतिक गुणों का विकास होता है जो कि इनके भावी जीवन को स्वर्णिम बनाने में योगदान प्रदान करते है।

गढ़मीरपुर ग्राम प्रधान ने शिविर के सकुशल संपन्न होने पर कार्यक्रम अधिकारी एवं सह कार्यक्रम अधिकारी को बधाई देते हुए स्वयंसेवियों के स्वर्णिम भावी जीवन हेतु मंगलकामना की।

कार्यकम में राष्ट्रीय सेवा योजना, हरिद्वार जिले के समन्वयक श्री एस. पी. सिंह जी भी औचक निरीक्षण हेतु शिविर में पहुंचे और समारोह में उपस्थित समस्त स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया।

विशेष शिविर में मिस्टर कैम्प अजय एवं आयुष, मिस कैम्प भानुप्रिया सैनी, सर्वाधिक कर्मठ स्वयंसेवी दीपक सैनी, सर्वाधिक कर्मठ स्वयंसेविका शिवांगी सैनी, सर्वाधिक अनुशासित स्वयंसेवी सार्थक, सर्वाधिक अनुशासित स्वयंसेविका के रुप तनसमीना का चयन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्पना भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, डॉ. आनंद, श्री सरित जी सहित अनेकों स्वयंसेवी उपस्थित रहे।