गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 70 वा गढ़वाल कप स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आज चतुर्थ दिन पर आज टीमों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें पहला मैच कई गढ़वाल कप के विनर रही गढ़वाल राइफल की टीम एवं दिल्ली कस्टम के बीच खेला गया जिसमें गढ़वाल राइफल की टीम बेहद आक्रामक रूप से खेल कर यहां पर विपक्षी टीम को ,4/0 के बड़े अंतर से हराकर अपने विजय अभियान की शुरुआत इस टूर्नामेंट में की।

पहले मैच का उद्घाटन सूबेदार मेजर अतिथि सूबेदार मेजर शैलेंद्र मोहन बिष्ट द्वारा किया गया ।

जिसमे गढ़वाल राइफल के खिलाड़ी पहले ही आपसे अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले ही हॉफ से विपक्षी टीम पर हावी रहे जिसमें पहला गोल एंजेल रावत 32वे मिनट में किया ।

दूसरे हाफ में अपनी टीम के लिए 53 वे मिनट में अमन द्वारा गोल किया गया ।

टीम के लिए तीसरा गोल 57 मिनट में फिर एक बार एंजेल द्वारा किया गया ।

एवं एंजेल रावत द्वारा 75वें मिनट में अपनी टीम के लिए चौथा गोल कर अपनी टीम की पहली जीत सुनिश्चित करने की नींव रखी ।

वहीं विपक्षी कस्टम दिल्ली टीम द्वारा मात्र एक गोल 83 वे मिनट में किया गया । टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक गोल करने में गढ़वाल रायफल (16) के एंजेल रावत करने में कामयाब रहे ।

वहीं आज के दूसरे मैच का उद्घाटन श्री सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार एवं श्री जयवीर सिंह रावत देवभूमि फेडरेशन इंचार्ज द्वारा किया गया ।

विदेशी मूल के खिलाड़ियों से संजीव हुई *नोएडा अरेवा* का टीम यहां पर *पौड़ी पैंथर्स* पर हावी रही ।

वही आज *पौड़ी पैंथर्स* का एक अलग ही खेल देखने के लिए मिला।

दूसरे मैच का पहला गोल यहां पर पौड़ी पैंथर्स की टीम से 12 मिनट में राहुल द्वारा किया गया ।

वही 10 से बिछड़ने के बाद नोएडा रेलवे का टीम ने बहुत शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम टीम के लिए पहला गोल 31 मिनट में फ़हद डीको कर पाने में कामयाब रहे ।

एवं 40 मिनट में हमजा द्वारा *नोएडा अरेवा* के हमजा द्वारा किया गया, और 2/1 से यह मैच अपने नोएडा अरेवा ने अपने नाम किया ।

पांचवें दिन बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा ।

जिसमें पहला मुकाबला कण्वसिटी यूनाइटेड कोटद्वार एवं जयपुर एलाइट के बीच खेला जाएगा । वही दिन का दूसरा मुकाबला विदेशी खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ का मुकाबला दून सिटी एफसी के मध्य खेला जाएगा ।

आज के मैच के रेफरी प्रखर, रोहित एवं शिवम रहे व ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी रहे, एवं आज के मैच में शानदार कमेंट्री में तरुण इष्टवाल द्वारा की गई।

About The Author