राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने किया। आज के कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने मतदाता जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना आवश्यक है, इस कार्य हेतु सभी छात्र छात्राओं को अपने मतदान पहचान पत्र को बनवाना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र प्रारूप 6 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो सभी को मतदान करना आवश्यक है।
इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सुनीता बिष्ट,डॉ लक्ष्मी मनराल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल एवं कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे तथा स्वयंसेवियों में प्रतिभाग करने वालों में गुलफाम, गगन, रजनी, मनीषा, सागर, ईशा, आंचल, सोनिया, पूजा, सपना,काजल, आदि ने प्रतिभाग किया।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप