संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 6 दिसंबर 2021 को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में एवं नवसृजित राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर क्षेत्र, देहरादून के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ. (डॉ) प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेश समिति के संयोजक एवं सदस्यों को निर्देशित करते हुए प्रवेश तिथि को 15 दिसंबर 2021 तक विस्तारित किया गया है।
प्रवेश हेतु इच्छुक सभी छात्र छात्राओं को इस आशय से सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा नवसृजित राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर क्षेत्र के लिए बी ए, बी एस सी एवं बी कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश दिनांक 1 दिसंबर 2021 से प्रारंभ है जो 15 दिसम्बर 2021 तक चलेंगें। प्रवेश, सीटों के सापेक्ष ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति के अंतर्गत हो रहा है, जिसमें आरक्षित श्रेणी के प्रवेशार्थियों के लिए रिक्त पद सीमित रह गए हैं। इच्छुक प्रवेशार्थी शीघ्र अति शीघ्र प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।


 
         
                   
                   
                   
                  
More Stories
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की ली शपथ
सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क से निकाली रैली के माध्यम से एकता, अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश
गुजरात की धरती पर बस्तर का सम्मान-एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल