डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज डॉ एम एस पंवार, विभाग प्रभारी रसायन विज्ञान विभाग के नेतृत्व में विभागीय परिषद के संयोजक डॉ डी एस मेहरा व सह-संयोजक डॉ रुचि सेमवाल के सहयोग से विभागीय परिषद का गठन किया गया।

परिषद में पदाधिकारियों के चुनाव हेतु लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सर्वसम्मति से रितिका चौहान एम एस सी तृतीय सेमेस्टर, अध्यक्ष, पराग चौहान उपाध्यक्ष, अब्दुल मलिक बीएससी तृतीय वर्ष सचिव, कु याशिका बीएससी द्वितीय वर्ष सह सचिव, कु अंतरा बीएससी तृतीय वर्ष कोषाध्यक्ष एवं मनोनीत सदस्यों में कु रेंसी, काजल, दीक्षा, सौरभ कश्यप चुने गए।

परिषद का कार्यकाल एक शैक्षणिक सत्र तक ही सीमित होता है, जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को परिषद के छात्र-छात्राओं द्वारा संपन्न कराया जाता है।

विभाग प्रभारी डॉ एम एस पंवार द्वारा बताया गया कि परिषद में होने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कार्यशालायें, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नए प्रवेशार्थियों का स्वागत व वरिष्ठ छात्र छात्राओं की विदाई आदि के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है एवं उनके चौमुखी विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना अति आवश्यक हो जाता है।

इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक श्री विपिन चंद्र काला व प्रयोगशाला सेवक श्री दीपक बिष्ट उपस्थित रहे।