एनटीन्यूज़, रुद्रपुर: थाना पंतनगर में नौवीं के एक छात्र ने अपने अपहरण होने की आपबीती बताकर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मचा दिया। छात्र का कहना था कि जिस वैन में उसे अपहृत किया गया, उसमें कुछ और स्कूली छात्र भी थे।
इससे अधिकारियों में खलबली मच गयी। पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गयीं, लेकिन देर शाम तक अपहरण की बात की पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि, छात्र से जानकारी जुटाकर हर पहलू की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना पंतनगर स्थित मस्जिद कॉलोनी निवासी और जीआईसी में नौवीं का एक छात्र गुरुवार दोपहर 12 बजे बदहवास हालत में थाने पहुंचा। उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि वह सुबह आठ बजे स्कूल जा रहा था। इसी दौरान एक वैन उसके पास रुकी। इसमें से निकले तीन-चार लोगों ने उसे जबरन उठाकर वैन में डाल लिया, उसे कोई दवा सुंघाकर बेहोश करने की कोशिश भी की।
बताया कि उस वैन में कुछ और बच्चे भी थे। छात्रा का कहना था कि कुछ आगे जाने के बाद उसे और दो-तीन अन्य बच्चों को पीछे से आ रही दूसरी वैन में डाला जाने लगा। इसी दौरान मौका पाकर वह भाग निकला।
छात्र के बयान से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी। इस पर एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार, एसपी सिटी ममता बोहरा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और छात्र से घटना की जानकारी ली। पुलिस टीमों को जांच में लगा दिया गया, लेकिन देर शाम तक घटना की पुष्टि नहीं हो सकी।


More Stories
रूड़की: राज्यपाल ने क्वांटम विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी से की शिष्टाचार भेंट
हरिद्वार- विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग द्वारा सेवा कुंभ का आयोजन