November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: मयूर काम्प्लेक्स के व्यापारीयों ने चौथे बड़े मंगल पर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं विशाल भंडारे का किया आयोजन

लखनऊ: मयूर काम्प्लेक्स के व्यापारीयों ने चौथे बड़े मंगल पर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं विशाल भंडारे का किया आयोजन

कल मयूर कम्प्लेक्स, इंदिरा नगर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं उसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया, प्रसाद स्वरुप बूँदी एवं पूरी सब्जी का विशाल भंडारा किया गया।

इस भंडारे में सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पूरा वातावरण राम मय हों गया।

इस अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने सभी व्यापारी बन्धुओं को पटका पहनाकर अभिनन्दन किया एवं उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से आस पास का वातावरण सकारात्मक होता है और प्रकृति नई ऊर्जा का संचार करती है। राम नाम मात्र लेने से ही व्यक्ति हर समस्या से निजात पा जाता है।

मयूर वैल्फयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेकानंद दुबे ने आये हुए सभी व्यापारी भाइयों एवं आगँटुकों का आभार व्यक्त किया &सभी को तन मन धन का सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

इस विशाल भंडारे में राकेश चंद्र गुप्ता, विवेक सचदेवा, सचिन वेनर्जी, चिराग दुबे,गीत वेनर्जी, कमलेश कुमार, पुनीत कुमार, आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, इंदिरा नगर के संरक्षक देवी सरन त्रिपाठी, सचिव सुनील रावत,शरद मेहरोत्रा उप सचिव सिताशु सोनकर, आशुतोष अवधवाल,प्रतिबिम्ब गुप्ता, हर्ष बंसल,मुन्शी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,विकास जायसवाल, अक्षत चौधरी, अजीत अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, रश्मि दुबे, भाजपा नेत्री सुशीला गुप्ता, प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी, रीता पाण्डेय, गार्गी सक्सेना, आयुषी मिश्रा,आदि मौजूद रहे।

About The Author