- श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की फ्लाइंग टीम ने राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी में किया सघन निरीक्षण
राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आज NEP के BA First सेमेस्टर के दूसरे पेपर समाजशास्त्र में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की फ्लाई टीम के निदेशक प्रोफेसर युवराज के निर्देशन में डॉक्टर परमिला विश्वास, डॉक्टर शकुंज चौहान, डॉक्टर संजीव शर्मा ने आज सघन निरीक्षण किया तथा सब कुछ संतोषजनक पाया ।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रोफेसर अर्चना गौतम, परीक्षा प्रभारी डॉ अरविंद वर्मा, डॉक्टर सुनील, डॉ कुलदीप चौधरी व प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार आदि की उपस्थिति में सघन निरीक्षण किया गया सब कुछ संतोषजनक पार करके टीम वापस लौट गई।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।