हरिद्वार: शिवालिक नगर की सामुदायिक केंद्र प्रबंध कारिणी समिति के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित आठ सदस्यों का चुनाव किया गया दो सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।
अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा,सचिव भारत भूषण और कोषाध्यक्ष शरद चंद्र के अलावा सदस्य पद के लिए जय ओम गुप्ता, प्रवीण कपिल ओम प्रकाश रविंद्र चौहान श्रीमती सर्वेश चौहान नेपाल गुप्ता और अवधेश शर्मा निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि चुनाव कोऑर्डिनेटर रविंद्र वशिष्ठ और चुनाव अधिकारियों एलएस रावत, ओ पी शर्मा शर्मा, केपी उनियाल, शिवकुमार अग्रवाल,आर के शर्मा और ललित मोहन जोशी की देखरेख में मतदान के द्वारा चुनाव संपन्न हुआ।
मतदान 17 दिसम्बर 23 शाम 5.30 तक चला और उसके बाद मतगणा देर रात तक चली।
इस चुनाव में उपाध्यक्ष व 2 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे।
अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित 8 सदस्य को चुनने के लिये वोट डाले गये थे।
अध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी शिव कुमार शर्मा ने 412, उमेश कुमार शर्मा ने 510, एल.एस.रावत ने 457,
सचिव पद हेतु 4 प्रत्याशी मनीष जोशी 275, रविकांत गुप्ता 277, भारत भूषण ने 692, सादा बैठा ने 136,
कोषाध्यक्ष हेतु 3 प्रत्याशी डी.एस.परमार ने 280, एम.पी.सिंह कटारिया 499, शरत चन्द्र ने 583,
प्रथम चरण से सदस्य हेतु 2 प्रत्याशी अवधेश शर्मा-142, एस.एन.शर्मा ने 80,
द्वितीय चरण से सदस्य हेतु 3 प्रत्याशी एन.के.राजू 127, नेपाल गुप्ता ने 193, एकमात्र महिला श्रीमति सर्वेश चौहान ने 250,
चतुर्थ चरण से सदस्य हेतु 3 प्रत्याशी अशोक कुमार त्यागी ने 114 , जय ओम गुप्ता ने 139, प्रवीण कपिल ने 132 मत प्राप्त किये।
मतगणा पश्चात अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा 510, उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा निर्विरोध, सचिव भारत भूषण 692 कोषाध्यक्ष शरत चन्द्र ने 583, प्रथम चरण से 1 सदस्य अवधेश शर्मा 142, द्वितीय चरण से 2 सदस्य नेपाल गुप्ता 193 व एकमात्र महिला श्रीमति सर्वेश चौहान 250, त्रतीय चरण से 2 सदस्य ओम प्रकाश व रविन्द्र कुमार चौहान निर्विरोध, चतुर्थ चरण से 2 सदस्य, जय ओम
गुप्ता ने 139 व प्रवीण कपिल ने 132 मत लेकर विजयी रहे।
मतदान दिवस पर अन्य मतदान अधिकारियों एच.के.शर्मा, ज्ञानेश चंद्र, मनमोहन आनंद, रामकुमार गुप्ता, डी.एन.उनियाल , हरपाल शर्मा, दिनेश कर्णपाल, आर.के.शर्मा, देवाशीष जोशी, राजकुमार, राजेन्द्र नौटियाल, अशोक कुमार, मनवीर सिंह तोमर, अनिल कुमार
मौर्य, दीपक कुमार ने मतदान व मतगणना सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्ति की चुनाव अधिकारी ने फूल मलाई पहनकर विजय सदस्यों का स्वागत किया।