Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वारः कुमाऊंनी एकता समिति(रजि0) ने शिवालिक नगर में शुरू किया सदस्यता अभियान

जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को कुमाऊनी एकता समिति (रजिस्टर्ड) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ समिति के कार्यालय एल- 66 शिवालिक नगर से किया गया। इस अवसर पर समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात शिवालिक नगर में घर-घर जाकर सदस्यता दिलाई गई।

दिनांक 20 अगस्त 2021 अर्थात प्रथम दिवस में लगभग 30 कुमाऊनी महानुभावों ने समिति की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता शुल्क न्यूनतम ₹100 वार्षिक प्रति सदस्य एवं समिति के पदाधिकारियों हेतु ₹500 वार्षिक निर्धारित किया गया है।

पदाधिकारियों ने बताया कि यदि कोई महानुभाव अधिक सहयोग प्रदान करना चाहें तो उनका स्वागत रहेगा। अभियान के शुभारंभ अवसर पर निम्नानुसार पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

श्री देवेंद्र सिंह चौहान, श्री ललित मोहन जोशी, श्री मनोज पंत, श्री दिनेश कांडपाल, श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री जोहर सिंह राणा, श्रीमती आशा राणा, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्री विजय चुफाल, श्री कुंदन सिंह चुफाल,
श्री विवेक पाठक,  कुमारी पलक चौहान, श्रीमती सुनीता भाकुनी, श्री जौहर भाकुनी, श्री सतीश पाठक, श्री जीवन भट्ट, श्री सी एल वर्मा ,   श्री जी डी कांडपाल , श्री मेहरा जी,  श्री के एस बिष्ट ,  श्री शंकर सिंह बिष्ट

आदि बड़ी संख्या में कुमाऊनी बंधु उपस्थित रहे।

About The Author