हरिद्वार: पिता की करोड़ों की प्रापर्टी के लालच में बेटे ने ही सुपारी देकर पिता की हत्या को अंजाम दिलवाया था।

आफिस में बैठे प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में तमंचा, प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद किया है।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी गढ़वाल ने 15 हजार व एसएसपी ने 10 हजार नगद ईनाम की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 27 दिसम्बर 23 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्र स्थित पनियाला रोड़ स्थित निज आवास में बनाए गए ऑफिस में जोगिंदर की गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर थी।

घटना के खुलासे और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की, हरिद्वार की सयुंक्त टीमें गठित की गई थीं।

गठित की गई पुलिस टीम को जांच में पता चला कि संपन्न गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखने वाले करोड़ों की संपत्ति के मालिक व पेशे से प्रॉपर्टी, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले पनियाला निवासी मृतक जोगिंदर 27 दिसम्बर कोे रात्रि घर का मुख्य गेट बंद कर अपने ऑफिस में बैठे हुए थे।

इसी बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर अपनी बाइक खड़ी की और एक बदमाश ने दीवार फांदकर अंदर से मुख्य गेट खोलकर तीनों बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर अकेले बैठे जोगिंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे जोगिंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस टीम द्वारा सभी जानकारियां इकट्ठा करने पर प्रकाश में आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदी है, जिसका आपराधिक किस्म के लोगों से मिलना-जुलना भी है। इसके अतिरिक्त अनुराग अपने पिता के कहने सुनने में भी न होने की बात भी सामने आयी।

टीम ने गहनता के साथ मृतक के पुत्र अनुराग के आपराधिक प्रवृत्ति वाले सभी दोस्तों की कई माध्यमों से जानकार प्राप्त की। जांच में प्रकाश में आए प्रिंस खटाना नामक संदिग्ध की जानकारी की तो पता चला कि वह तथा अनुराग आपस में गहरे परिचित हैं। साथ ही ये भी पता लगा कि घटना के दिन प्रिंस खटाना नोएडा से हरिद्वार आया था।
बताया कि पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो प्रिंस खटाना ने अनुराग के कहने पर जोगिंदर की हत्या कराने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने प्रिंस खटाना की निशांदेही पर घटना में सम्मिलित तीनों शूटरों को नोएडा क्षेत्र से दबोचा लिया एवं घटना के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के आरोपी अंशुल को भी गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की।

एसएसपी ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से अनुराग की कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी जो नशे के आदी थे। अक्सर घर से बाहर रहने के कारण दोस्तों के खर्च भी अनुराग को ही उठाने पड़ते थे जिस कारण उसने कई बार घर से पैसा भी चोरी किया।

नशे की आदतों व यारी दोस्ती की जानकारी होने पर अनुराग के पिता जोगिंदर ने उससे मारपीट कर कई बार उसे घर में ही बंद करने लगे, लेकिन अनुराग की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ।

बार-बार की रोक-टोक बंद कराने का प्लान बना रहे अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई। अनुराग ने प्रिंस खटाना को कहा कि यदि मेरे पिता के हत्या हो गई तो सारी प्रॉपर्टी मेरे पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से मैं तुम्हें लगातार कुछ न कुछ पैसे देता रहूंगा तुम्हें कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी।

जिस पर प्रिंस खटाना ने डील स्वीकार कर शूटरों की व्यवस्था होते ही कुछ ही दिनों में अनुराग के पिता की हत्या करवाने का आश्वासन दिया। प्रिंस खटाना ने घटना से कुछ दिन पहले कृष्णा नगर आकर घर की रैकी की और तय योजना के अनुसार 27 दिसम्बर को शूटर्स ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी। घटना के खुलासे पर आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने 15 हजार व एसएसपी हरिद्वार ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।

पकड़े गए हत्यारोपियों के नाम प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र., अनुराग पुत्र स्व. जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की, अंशुल कुमार निवासी लक्सर, आशिक गुर्जर पुत्र स्व. महेन्द्र निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र., प्रशान्त खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र. व प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ.प्र. बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।