November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:रूड़की नगर निगम के बीजेपी के 15 पार्षदों ने दिया भाजपा से इस्तीफा

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़: जनपद  हरिद्वार के रुड़की नगर निगम के बीजेपी के15  पार्षदों द्वारा बीजेपी छोड़ने का मामला सामने आया है जोकि बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि अगले ही महीने विधानसभा चुनाव भी हैं वही 15 पार्षदों द्वारा इस्तीफा देना बीजेपी के लिए एक बड़े खतरे को बता रहा है

जानकारी के अनुसार रुड़की नगर  निगम के लगभग 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है .

रुड़की के आदर्शनगर स्थित एक वैंकट हॉल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पार्षद शक्ति राणा ने कहा कि निगम में चल रही राजनीति से सभी आहत हैं क्योंकि निगम में 17 पार्षद भाजपा के सिम्बल पर विजयी हुए थे अन्य 13 पार्षद बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे

भाजपा छोड़ने वाले पार्षदों का आरोप है कि भाजपा का बोर्ड होने के बावजूद भी नगर निगम में पार्षदों के क्षेत्र में इस तरह के विकास कार्य नहीं हो पाए जिस तरह से वह चाह रहे थे पार्षदों का आरोप है कि भाजपा का पार्षद बनने के बाद लगातार उनके क्षेत्र की उपेक्षा होती रही और नगर निगम के अधिकारी भाजपा पार्षद ओगी उपेक्षा करते रहे

इसलिए आज उन्होंने सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया अब सभी पार्षद कौन सी पार्टी में जाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा की भारतीय जनता पार्टी पर पार्षदों के इस्तीफे का कितना प्रभाव पड़ेगा लेकिन इतना जरूर है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पार्षदों के इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा पर भी पार्षदों ने विकास ना करने के गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि भाजपा विधायक ने भी पार्षदों के क्षेत्र को कभी गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते आज उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है अब यह सभी पार्षद कौन सी पार्टी में जाएंगे यह सभी सामूहिक रूप से एक बैठक कर निर्णय लेंगे।

जिन पार्षदों ने भाजपा छोड़ी है  उनमें शक्ति राणा निर्दलीय, सचिन चौधरी, अंकित चौधरी, संजीव राय उर्फ टोनी, वीरेंद्र गुप्ता, अनूप राणा ,देवकी जोशी, पूनम देवी,डॉ नवनीत, राजेश्वरी देवी, राजेश देवी (सुबोध चौधरी) मंजू भारती ,विनीता रावत, रेशमा परवीन (मुस्तकीम), सपना धारीवाल आदि शामिल रहे।

About The Author