हरिद्वार: सवारियों की जान जोखिम मेे डालकर नशे की हालत में बस चला रहे एक चालक को सीपीयू ने पकड़कर कनखल पुलिस को सौंप दिया और बस को सीज कर सीपीयू कार्यालय में खड़ा कर दिया गया।
सीपीयू कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सिंहद्वार के चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान सीपीयू की जंबो मोबाइल टीम ने बस (UA08J4458) को रूकवाया। जिसमे बस चालक शराब पीकर नशे की हालत में बस चला रहा था।
मौके पर पुलिस द्वारा एल्कोमीटर से चेक किया गया तो चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बस को सीज कर बस चालक गंथुरा पुत्र नासिर निवासी धनपुरा हरिद्वार को कनखल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।