हरिद्वार: आज 11/07/23 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित हरिलोक तिराहे पर एक बाइक सवार कावडि़ये की बाइक में चलते-चलते अचानक से आग लग गयी। अचानक बाइक में आग लगने से वहां हडकंप मच गया।

बाइक में आग लगने के बाद कोई मदद को नहीं आया बल्कि जलती बाइक का वीडियो बनाने में वहां मौजूद लोग मशगूल दिखे।

बाइक चालक मोहन सिंह पुत्र धनैक सिंह निवासी नीमराना राजस्थान की बाइक जलता देख तिराहे पर तैनात पुलिस कर्मी मोहन बोरा, कुलदीप सिंघानिया व मनोज डोभाल मौके पर दौड़े और दमकल का इंतजार ना करते हुए भारी बरसात में स्वयं ही बाइक पर पानी डालकर आग पर बामुश्किल काबू पाया।

वहीं बाइक सवार मोहन सिंह ने पुलिस बल का आभार व्यक्त किया।

About The Author