- व्रत में कुट्टू का आटा खाने से लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती
अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़: हरिद्वार: हरिद्वार के हरिपुर कलां में नवरात्रों में कुट्टू का आटा खाने से 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। फिलहाल, सभी लोग हरिपुर कला के पास भागीरथी अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन के व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन किया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह 10 बजे तक लगभग 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी ने कूटू का आटा खाया था अभी भी लगातार मरीज अस्पताल आ रहे हैं।
फूड इंस्पेक्टर कपिल देव का कहना है कि उनके संज्ञान में यह शिकायत आई है कि कुछ लोगों के कुट्टू के आटा खाने से तबीयत बिगड़ी है। जहां से इन लोगों ने कुट्टू का आटा लिया है। उन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


 
         
                   
                   
                   
                  
More Stories
सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क से निकाली रैली के माध्यम से एकता, अखंडता और भाईचारे का दिया संदेश
गुजरात की धरती पर बस्तर का सम्मान-एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल
हरिद्वार: बजरंग दल ने किया एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन