हरिद्वार : धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में दिनांक 19 सितंबर, 2025 को (18 सितंबर, 2025 से 23 सितंबर, 2025) “स्वच्छता ही सेवा–2025 स्वच्छोत्सव” अभियान के तहत स्वयंसेवियों और छात्र–छात्राओं के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अंकुर नेहरा एनएसएस प्रभारी, धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की थीम “स्वच्छता ही सेवा” आधारित रही जिसमें एनएसएस के प्रतिभागी छात्र–छात्राओं द्वारा आकर्षक पोस्टर तैयार किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अंकुर नेहरा ने समस्त छात्र–छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की और अपने समाज को भी इनके महत्व से परिचित कराने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस के अन्य सदस्यों में डॉ. किरण, डॉ. मीनाक्षी सहित अनेकों राष्ट्रीय स्वयं सेवी और अन्य छात्र–छात्राएं उपस्थित रहें।
More Stories
कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
धनौरी पी.जी. कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न