हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में दिनांक 16 अगस्त, 2024 को पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के द्वारा एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. अलका सैनी की अध्यक्षता में किया गया। पर्यावरण समिति की प्रभारी डॉ. राखी बालियान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में कॉलेज के एन.एस.एस प्रभारी डॉ. अमरदीप सदस्य डॉ. कल्पना भट्ट के साथ पर्यावरण समिति के अन्य सदस्य डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. आकाश, श्रीमती मोनिका मित्तल, डॉ. मीनाक्षी सैनी ,डॉ. कुमुद, श्री अंकित कोहली के साथ महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यगण कर्मचारी गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author